Advertisement
30 October 2017

आखिर क्यों तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को कहा परम ज्ञानी अंतर्यामी, जानिए

File Photo

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने जदयू की ओर से गुजरात विधानसभा चुनाव में अलग-अलग प्रत्याशी उतारने के सवाल पर तंज कसते हुए नीतीश कुमार और उनकी पार्टी पर निशाना साधा है।

तेजस्वी यादव ने ट्विट कर कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव में गठबंधन धर्म में रहते हुए परम ज्ञानी अंतर्यामी नीतीश जी ने कहा था कि यूपीए को हार के लिए चुनाव नहीं लड़ना चाहिए, तो क्या नीतीश जी गुजरात जीतने जा रहे हैं? अंतरात्मा की सुन जवाब दें?

 

Advertisement

तेजस्वी यादव ने अपने अगले ट्विट में कहा, जितनी सीटों पर नीतीश जी गुजरात में चुनाव लड़ने जा रहे है अगर पलटी नहीं मारी तो उतनी ही सीटों पर भाजपा इन्हें बिहार में लड़वाएगी।  इन दोनों के खेल-झोल और अप्राकृतिक गठबंधन को जनता समझ चुकी है।

 

तेजस्वी का इस तरह का ट्विट तब आया जब जदयू की ओर से रविवार को यह घोषणा की गई थी कि गुजरात विधानसभा चुनाव में जदयू अपनी पारंपरिक सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी और पार्टी राज्य में भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेगी। जदयू की इस घोषणा के बाद न सिर्फ तेजस्वी ही बल्कि लालू प्रसाद यादव ने भी नीतीश कुमार पर हमला बोला।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: tejashwi yadav, targets, Nitish kumar, JDU, fight, alone, Gujarat election
OUTLOOK 30 October, 2017
Advertisement