आखिर क्यों तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को कहा परम ज्ञानी अंतर्यामी, जानिए
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने जदयू की ओर से गुजरात विधानसभा चुनाव में अलग-अलग प्रत्याशी उतारने के सवाल पर तंज कसते हुए नीतीश कुमार और उनकी पार्टी पर निशाना साधा है।
तेजस्वी यादव ने ट्विट कर कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव में गठबंधन धर्म में रहते हुए परम ज्ञानी अंतर्यामी नीतीश जी ने कहा था कि यूपीए को हार के लिए चुनाव नहीं लड़ना चाहिए, तो क्या नीतीश जी गुजरात जीतने जा रहे हैं? अंतरात्मा की सुन जवाब दें?
राष्ट्रपति चुनाव में गठबंधन धर्म में रहते हुए परम ज्ञानी अंतर्यामी नीतीश जी ने कहा था कि UPA को हार के लिए चुनाव नहीं लड़ना चाहिए।तो क्या नीतीश जी गुजरात जीतने जा रहे हैं? अंतरात्मा की सुन जवाब दें?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 30, 2017
तेजस्वी यादव ने अपने अगले ट्विट में कहा, जितनी सीटों पर नीतीश जी गुजरात में चुनाव लड़ने जा रहे है अगर पलटी नहीं मारी तो उतनी ही सीटों पर भाजपा इन्हें बिहार में लड़वाएगी। इन दोनों के खेल-झोल और अप्राकृतिक गठबंधन को जनता समझ चुकी है।
जितनी सीटों पर नीतीश जी गुजरात में चुनाव लड़ने जा रहे है अगर पलटी नहीं मारी तो उतनी ही सीटों पर भाजपा इन्हें बिहार में लड़वाएगी। इन दोनों के खेल-झोल और अप्राकृतिक गठबंधन को जनता समझ चुकी है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 30, 2017
तेजस्वी का इस तरह का ट्विट तब आया जब जदयू की ओर से रविवार को यह घोषणा की गई थी कि गुजरात विधानसभा चुनाव में जदयू अपनी पारंपरिक सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी और पार्टी राज्य में भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेगी। जदयू की इस घोषणा के बाद न सिर्फ तेजस्वी ही बल्कि लालू प्रसाद यादव ने भी नीतीश कुमार पर हमला बोला।