Advertisement
10 April 2018

मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी का हमला, 'भीड़ जुटाने के लिए यूपी, गुजरात से लोग बुलाए'

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंपारण में सत्याग्रह शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेने बिहार पहुंचे हैं। इस मौके पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार सरकार पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी ने पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए दूसरे राज्यों से लोगों को लाने का आरोप लगाया।

तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से पीएम मोदी और सीएम नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने ट्वीट किया, 'पीएम मोदी जी आज बिहार आ रहे है लेकिन भीड़ जुटाने के लिए स्वच्छाग्राही के नाम पर यूपी, राजस्थान और गुजरात से लोग बुलाए गए हैं। न बिहारियों को नीतीश कुमार और भाजपा पर यकीन रहा और न इनको बिहारियों पर।'

Advertisement

 

 

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने एक और ट्वीट किया, 'नीतीश जी बताएं जनादेश की डकैती करने और बीजेपी को चोर दरवाजे से सरकार में घुसाने के बाद केंद्र सरकार से बिहार को क्या-क्या विशेष फायदा हुआ है सिवाय दंगों के? जनादेश को धोखा देकर उनकी शरण में लौटे है तो उनसे हुए लाभ का बिंदुवार जवाब मुख्यमंत्री जी जनता आपसे मांग रही है।'

 

तेजस्वी ने आगे लिखा, 'प्रधानमंत्री जी, आपकी और नीतीश जी की नूराकुश्ती में बिहार में विकास ठप्प है। विगत जुलाई से बिहार में विकास के नाम पर एक ईंट तक नहीं लगी है। हर सेकंड शह और मात का खेल चलता रहता है। नीतीश जी को तो जनता हरा देगी। आप बस डबल इंजन की सरकार में बिहार को स्पेशल स्टेटस का दर्जा दे दीजिए।

 

इतना ही नहीं, तेजस्वी ने आगे लिखा, 'प्रधानमंत्री जी आपने 4 साल में बिहार से किया कोई भी वादा और दावा पूरा नहीं किया- विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया। विशेष पैकेज नहीं दिया। नौकरियां और रोजगार नहीं दिया। कोई नया प्रोजेक्ट नहीं दिया। पटना यूनिवर्सिटी तक को आपने सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा नहीं दिया।'

 

अपने आखिरी ट्वीट में तेजस्वी ने एक बार फिर राज्य और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “सचाग्रह” से ही “स्वच्छाग्रह” का लक्ष्य प्राप्त होगा फेंकाग्रह से नहीं।’  

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Tejashwi Yadav, targets, PM Modi On Bihar Visit, CM Nitish Kumar
OUTLOOK 10 April, 2018
Advertisement