Advertisement
29 August 2019

अपने बयानों से माहौल खराब करना चाहता है पाकिस्तान, दुनिया समझ रही चाल: विदेश मंत्रालय

File Photo

विदेश मंत्रालय ने कश्मीर पर पाकिस्तान की तरफ से आ रहे बयानों की निंदा करते हुए उसे भारत के अंदरूनी मामलों पर टिप्पणी न करने की नसीहत दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान का मकसद माहौल खराब करना है। वह मनगढ़ंत और तथ्यों से परे बातों के जरिए ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है कि दुनिया को लगे कि हालत बहुत नाजुक है। उन्होंने पाकिस्तान पर भारत में हिंसा भड़काने की कोशिश और जिहाद का आह्वान करने का भी आरोप लगाया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, 'पाकिस्तानी नेतृत्व की तरफ से भारत के आंतरिक मामले को लेकर गैरजिम्मेदाराना बयान आ रहे हैं, जिसकी हम भर्त्सना करते हैं। भारत में हिंसा भड़काने की कोशिश और जिहाद का आह्वान किया जा रहा है। तथ्यों से परे बातों से ऐसा माहौल बनाया जा रहा है। पाकिस्तान को समझना होगा कि दुनिया ने उसकी इस चाल को समझ लिया है और इन मनगढ़ंत बातों को कोई नहीं सुनने वाला है। वह ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच हालत बहुत नाजुक है।'

आतंकवाद पाकिस्तान की स्टेट पॉलिसी

Advertisement

आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की आलोचना करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सभी जानते हैं कि पड़ोसी देश आतंकवाद का स्टेट पॉलिसी के तौर पर इस्तेमाल करता आया है। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान आतंकवाद को एक स्टेट पॉलिसी के तौर पर यूज करता है। हम उसे अपनी चिंताओं से अवगत कराते रहे हैं। पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश करा रहा है। हम चाहते हैं कि पाकिस्तान वहां जो भी आतंकी संगठन हैं उन पर प्रभावी कार्रवाई करे। ऐसी कार्रवाई करे कि वे दोबारा क्रॉसबॉर्डर टेररिज्म ना फैला सकें।'

एयरस्पेस बंद करने को लेकर नहीं मिली आधिकारिक सूचना

पाकिस्तान द्वारा भारत आने-जाने वाले विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद करने संबंधी रिपोर्ट पर कुमार ने कहा कि इस्लामाबाद द्वारा एयरस्पेस बंद करने को लेकर कोई आधिकारिक सूचना या बयान जारी नहीं किया गया है। कुलभूषण जाधव केस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम राजनयिक चैनल के जरिए संपर्क में हैं। हमें इंतजार है कि पाकिस्तान इस पर क्या कदम उठाता है। हमने बिना शर्त कंसुलर ऐक्सेस की मांग की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Terrorism, pakistan's state policy, external affairs ministry of india
OUTLOOK 29 August, 2019
Advertisement