Advertisement
18 April 2018

नकदी संकट सरकार की ‘अपरिपक्वता’ का सबूत: शरद यादव

File Photo

वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव ने बैंक और एटीएम में नकदी संकट को केन्द्र सरकार की अपरिपक्वता का सबूत बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह सब सरकार की जल्दबाजी में किए जा रहे फैसलों का नतीजा है।

शरद यादव ने बुधवार को कहा कि नोटबंदी के बाद जीएसटी और आधार कार्ड को लागू करने सहित सरकार के जल्दबाजी भरे तमाम फैसले उसकी अपरिपक्वता को दर्शाते हैं जिसका नतीजा आज नकदी सकंट के रूप में दिख रहा है। इसका सीधा खामियाजा सिर्फ जनता को भुगतना पड़ रहा है।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यादव ने विभिन्न राज्यों में पिछले कुछ दिनों से बैंक और एटीएम में गहराये नकदी संकट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह सब सरकार की अपरिपक्व सोच और जल्दबाजी में किए जा रहे फैसलों का नतीजा है। उन्होंने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी जैसे फैसलों से देश का नुकसान तो हुआ ही है। साथ ही, ये फैसले समाज को बांटने का भी काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा पिछले चार सालों में किसी भी क्षेत्र में कोई सुधार नहीं हुआ है।

Advertisement

गौरलतब है कि मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश में नकदी का संकट गंभीर हो गया है। लोगों की शिकायत है कि ज्यादातर एटीएम में कैश नहीं है, जिनमें से पांच सौ और दो हजार के नोट गायब हैं।

वहीं, कुछ राज्यों में नकदी की किल्लत के मामले में सरकार का कहना है कि बैंकों में पहले की तुलना 2000 रुपये के नोट कम आ रहे हैं। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने यह भी कहा है कि पिछले तीन महीने से देश के कुछ राज्यों में असामान्य रूप से नकदी की मांग बढ़ गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: The cash crisis, proof of, government's immaturity, Sharad Yadav
OUTLOOK 18 April, 2018
Advertisement