18 March 2017
मुख्यमंत्री को लेकर मीडिया में आ रही खबरें मात्र अटकलबाजी है : वेंकैया
भाजपा विधायक दल की बैठक में शिरकत करने के लिए आज लखनऊ पहुंचे नायडू ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के दावेदारों के बारे में मीडिया द्वारा जो भी खबरें चलाई जा रही हैं, वे केवल मात्र अटकलें हैं। मुख्यमंत्री के बारे में विधायक दल की बैठक में ही निर्णय होगा।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि रविवार को होने वाले शपथग्रहण समारोह के लिए भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया गया है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने बताया कि शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह का आयोजन पहले अपरान साढ़े चार बजे होना था, लेकिन अब यह ढाई बजे होगा। भाषा