कांग्रेस का आरोप, ‘RSS कर रही है सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग’
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और इसके प्रमुख मोहन भागवत के वाराणसी पहुंचने पर कांग्रेस ने भारी विरोध जताया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आरएसएस सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है।
मोहन भागवत 15 फरवरी से वाराणसी की पांच दिन की यात्रा पर हैं, जहां वे 20 फरवरी तक स्वयंसेवकों के साथ संवाद करेंगे। भागवत बनारस के बदलापुर में ट्रेड फैसिलेशन सेंटर में 18 फरवरी को एक शाखा को भी संबोधित करेंगे।
इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे इस कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में वरिष्ठ आरएसएस नेता दत्तात्रेय होसबोले, इंद्रेश कुमार, सुरेश सोनी आदि भी मौजूद रहेंगे।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि आरएसएस सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। 18 फरवरी को आरएसएस प्रमुख संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में संघ समागम में संघ से जुड़े विभिन्न संगठनों के 1300 से अधिक प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे।