Advertisement
21 April 2025

पूर्व डीजीपी की हत्या के मामले की सच्चाई विस्तृत जांच के बाद ही सामने आएगी : गृह मंत्री

कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की हत्या के मामले पर गृहमंत्री जी परमेश्वर ने कहा है कि विस्तृत जांच के बाद ही सच पता चल पाएगा। पुलिस सेवा अधिकारी ओम प्रकाश रविवार को बेंगलुरु में एचएसआर लेआउट स्थित अपने आवास में खून से लथपथ मृत पाए गए थे।

परमेश्वर ने संवाददाताओं से कहा, "पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या कर दी गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि उनकी पत्नी (पल्लवी) ने उनकी हत्या की है। मामले की विस्तृत जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।"

मंत्री ने कहा कि जब वह 2015 में गृह मंत्री थे तब प्रकाश पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बने थे।

Advertisement

जब परमेश्वर से पूछा गया कि हत्या की वजह क्या हो सकती है, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है क्योंकि जांच अभी शुरू हुई है और जांच अधिकारी ने अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पति-पत्नी के बीच कथित अनबन और पल्लवी के 'शिजोफ्रेनिया' (एक मानसिक विकार) से पीड़ित होने की जानकारी नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Murder of former DGP, investigation, Home Minister
OUTLOOK 21 April, 2025
Advertisement