दिल्ली में सुरक्षा सुनिश्चित करने वालों के पास कोई ठोस समाधान नहीं: केजरीवाल ने उपराज्यपाल से कहा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते अपराधों को लेकर उपराज्यपाल वी के सक्सेना को पत्र लिखकर कहा है कि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार लोगों के पास कोई ठोस समाधान नहीं है और केवल दोषारोपण करने में लगे हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता केजरीवाल ने दिल्ली में अपराधों में ‘‘खतरनाक’’ वृद्धि पर चर्चा करने के लिए उपराज्यपाल के साथ मंत्रिमंडल की बैठक का प्रस्ताव रखते हुए मंगलवार को सक्सेना को पत्र लिखा था। पत्र पर अपने जवाब में सक्सेना ने केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों का चर्चा के लिए स्वागत किया, लेकिन ‘‘अपराध का राजनीतिकरण’’ करने के खिलाफ आगाह करते हुए कहा कि इससे कोई समाधान नहीं निकलने वाला।
इस पर, केजरीवाल ने कहा है, ‘‘सामान्य तौर पर मैं फिर से पत्र नहीं लिखता। लेकिन आपके जवाब ने मेरे पास दिल्ली के लोगों को यह बताने के अलावा कोई विकल्प नहीं छोड़ा है कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जो सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं, उनके पास कोई ठोस समाधान नहीं है और वे केवल दोषारोपण कर रहे हैं।’’
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ‘‘एक अत्यंत गंभीर स्थिति, सीधे तौर पर दिल्ली के दो करोड़ से अधिक निवासियों के जीवन और संपत्तियों की सुरक्षा से संबंधित मामले को राजनीतिकरण बताना आसान है’’, लेकिन उपराज्यपाल की प्रतिक्रिया में ‘‘एक भी प्रभावी कदम की पेशकश नहीं की गई’’ जिसपर दिल्ली पुलिस के राजनीतिक आकाओं- गृह मंत्रालय और उपराज्यपाल द्वारा विचार किया गया है।’’