Advertisement
21 December 2017

शिवसेना का BJP पर निशाना, कहा- 2जी मुद्दा उठाने वालों को स्पष्टीकरण देना चाहिए

File Photo

भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने गुरुवार को कहा कि एक विशेष अदालत की ओर से 2जी घोटाला मामले में सभी आरोपियों को बरी कर देने के बाद बीजेपी पर निशाना साधा है। शिवसेना ने कहा कि बीजेपी को देश को ये स्पष्ट करना चाहिए कि उसने यह मुद्दा इतने जोरशोर से क्यों उठाया था।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि क्या फैसले का मतलब ये है कि कोई घोटाला हुआ ही नहीं। राउत ने किसी पार्टी का नाम लिए बिना कहा, घोटाले के आरोप लगाने वाले अब देश में सत्तारूढ़ हैं। ये उन्हें स्पष्ट करना है।'

इस बीच एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने 2जी फैसले पर प्रसन्नता जताई और कहा कि न्याय हुआ है। बारामती लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाली सुले ने द्रमुक सांसद कनिमोझी का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया, अपने मित्र कन्नी के लिए बहुत खुश हूं। न्याय हुआ है।  सुले, शरद पवार की पुत्री हैं जो यूपीए सरकार में कृषि मंत्री रहे थे।

Advertisement

बता दें कि पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा, द्रमुक सांसद कनिमोझी और अन्य आरोपियों को राजनीतिक रूप से संवेदनशील 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामलों में गुरुवार को एक विशेष अदालत ने बरी कर दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Those, who raised, 2G issue, should clarify, Sena, dig, BJP
OUTLOOK 21 December, 2017
Advertisement