24 April 2017
उद्धव ठाकरे की मांग, वीर सावरकर को दें भारत रत्न
सावरकर की लेखनी पर आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान उद्धव ने कहा, सावरकर के लिए भारत रत्न की मांग को लेकर पूरी शिवसेना उनके साथ है और विपक्ष के कुछ नेता भी सावरकर के लिए सर्वोच्च सम्मान चाहते हैं। अब हमें इसे सच बनाने के लिए काम करना है।
उद्धव ने मांग की, कालापानी की सजा के दौरान सावरकर को अंडमान निकोबार स्थित सेलुलर जेल की जिस कोठरी में रखा गया था, उसकी एक प्रतिकृति मुंबई में बननी चाहिए। उन्होंने कहा, युवाओं और नागरिकों को हिन्दू राष्ट्र और स्वतंत्रता संग्राम में सावरकर के योगदान की जानकारी दी जानी चाहिए।