Advertisement
18 April 2023

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय मंत्री सिंधिया पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोविड-19 वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस्पात और नागरिक उड्डयन मंत्री ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि उनकी कोविड रिपोर्ट ‘पॉजिटिव’ आई है।

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा है, 'डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 कि जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी सावधानी बरतें या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवाएं।'

संक्रमण के कारण सिंधिया मंगलवार को मुंबई में ‘इंडिया स्टील 2023’ कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।

Advertisement

बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को ग्वालियर के अंबेडकर महाकुंभ में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद थे। वहीं, तीन दिन पहले ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के बेटे महानार्यमन सिंधिया भी कोरोना की चपेट आ गए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Union minister Jyotiraditya Scindia, tests Covid positive, Covid 19, Corona virus in India
OUTLOOK 18 April, 2023
Advertisement