Advertisement
21 December 2018

भाजपा के एमएलसी के बाद अब मंत्री ने बताई हनुमान जी की जाति

हनुमान जी की जाति को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब भाजपा के धर्मार्थ कार्य मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने हनुमान जी को जाट बताया है तो भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब ने हनुमान जी को मुसलिम बता दिया है।

प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र हाल ही में शुरू हुआ है। विधान परिषद में प्रश्न काल के दौरान एक सवाल के जवाब में धर्मार्थ कार्य मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने हनुमान जी पर चर्चा के दौरान कहा कि जो दूसरों के फटे में टांग अड़ाए, वह जाट ही हो सकता है। हनुमान जी मेरी जाति के थे। लक्ष्मी नारायण चौधरी भी जाट हैं। इस पर सदन में विपक्षियों ने हंगामा किया और हिंदू देवी देवताओं के अपमान का प्रस्ताव लाया गया।

विधान परिषद में संतोष यादव सनी ने हनुमान मंदिरों में चढ़ावे के हिसाब-किताब पर सवाल किया था तो उन्होंने लिखित जवाब दिया कि हनुमान मंदिरों में चढ़ावे की धनराशि का विवरण उपलब्ध नहीं है। इस पर विपक्ष के नेताओं ने उनकी जाति का मुद्दा उठा दिया।

Advertisement

बाद में शून्यकाल के दौरान सपा के एमएलसी शतरुद्र प्रकाश ने बगैर किसी का नाम लिए कहा कि नवंबर में एक जनप्रतिनिधि ने हनुमान जी को वनवासी, गिरिवासी और दलित आदि कहा था। बागपत के एक जनप्रतिनिधि ने आर्य बताया था। अभी चौधरी लक्ष्मी नारायण ने उन्हें जाट करार दिया। इससे पहले उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा सीता जी को टेस्ट ट्यूब बेबी बता चुके हैं। इस पर उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने विरोध करते हुए कहा कि चुनाव से पहले विपक्ष के लोग राजनीतिक लाभ के लिए बेवजह के मुद्दे उठाते रहे। अब सदन में भी गलत बयानी कर रहे हैं। मैं खुद और मुख्यमंत्री जी इस बयान के बारे में स्पष्ट का चुके हैं जो तोड़ मरोड़कर पेश किए गए।

सदन के बाहर भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब ने हनुमान जी को मुसलमान बता दिया। उन्होंने कहा बजरंग बली को कोई भी किसी भी जाति का माने मैं तो मुसलमान मानता हूं। बजरंग बली की हमारे पूर्वजों और परिवार पर बहुत कृपा रही है। पूर्वजों ने उनके मंदिर भी बनवाए हैं। बजरंग बली से हम लोगों का खास नाता है। यही वजह है कि मैं उनको अपने धर्म का मानता हूं। हमारे यहां ईशान, रहमान, रमजान, फरमान, जीशान, कुरबान जैसे जितने भी नाम रखे जाते हैं, वह हनुमान जी के नाम पर ही रखे जाते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Uttar Pradesh Minister, Chaudhary Lakshmi Narayan, Hanuman, Jaat
OUTLOOK 21 December, 2018
Advertisement