विपक्ष की बैठक पर वेंकैया नायडू ने कहा- हम आश्वस्त हैं और वे संदेह में
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एक राय और किसी नतीजे पर न पहुंचने पर चुट्की लेते हुए कहा कि हम एक हैं और वे बंटे हुए हैं। उन्होंने कहा, हम आश्वस्त हैं, वे संदेह में हैं। नायडू ने विपक्ष को दिशाहीन बताते हुए कहा कि हम भविष्य की ओर की बढ़ रहे हैं, जबकि वे पीछे की ओर जा रहे हैं।
गौरतलब है कि सोनिया गांधी ने शुक्रवार को सभी पार्टियों के बड़े नेताओं को लंच पर बुलाया था। बैठक के लिए जेडी(यू), सीपीआई, सीपीआई(एम), सपा, डीएमके, एनसीपी, आरजेडी, और टीएमसी को निमत्रंण भेजा गया था। विपक्ष मौजूदा समय में देश के अगले राष्ट्रपति के पद पर उम्मीदवारी को लेकर एकजुट होने की कोशिश कर रहा है।
We are united,they are divided,we are confident,they are diffident,we are moving fwd,they are looking backward:V Naidu on opposition meeting pic.twitter.com/cyyFR15KDw
— ANI (@ANI_news) 27 May 2017