Advertisement
26 October 2017

Video: केंद्रीय मंत्री का आरोप- दिल्ली में रह रहे नाइजीरियाई करते हैं ड्रग्स का कारोबार

File Photo

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने विदेशों से आकर दिल्ली में रहने वाले लोगों पर अपराधों में शामिल होने का आरोप लगाया है। नाइजीरियाइयों का जिक्र करते हुए हंसराज ने कहा कि वे दिल्ली में ड्रग्स का कारोबार करते हैं।

रायपुर में भारतीय नागरिकता प्रदान कार्यक्रम में संबोधन के दौरान अहीर ने कहा, आज दुनिया के किसी भी देश के नागरिक को हमने अपने यहां सम्मान से जीने का अधिकार भी दिया है। जैसे कई लोग हैं जिन्हें हम वीजा देते हैं, लॉन्ग टर्म वीजा भी दिया जाता है, वर्षों से यहां रहते भी हैं..और सम्मान से रहते हैं।  

उन्‍होंने आगे कहा कि यहां विदेशी नागरिकों पर अत्‍याचार नहीं होता है, बल्कि वो यहां पर आकर अत्‍याचार करते हैं। दिल्‍ली में नाइजीरिया के लोग वीजा लेकर रहते हैं, लेकिन वे यहां बेइमानी से रहते हैं। ड्रग्‍स का कारोबार करते हैं।

Advertisement

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने यह बात रायपुर में 63 पाकिस्तानियों को नागरिकता देने के कार्यक्रम में कही। इस दौरान हंसराज अहीर और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने रायपुर में आयोजित एक समारोह में पिछले कई सालों से अस्थायी रूप से रह रहे 63 पाकिस्तानियों को भारत की स्थायी नागरिकता का प्रमाणपत्र सौंपा।  

केंद्रीय मंत्री के इस तरह के बयान का यहां देंखें वीडियो-


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Hansraj Ahir, Nigerians, living, Delhi, indulging, drug trafficking
OUTLOOK 26 October, 2017
Advertisement