Advertisement
26 May 2019

आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जे की मांग पर बोले जगनमोहन रेड्डी- हम पीएम को याद दिलाते रहेंगे

ANI

वाईएसआर कांग्रेस के चीफ वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने रविवार को नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। रेड्डी ने मुख्यमंत्री के तौर पर 30 मई को विजयवाड़ा में शपथ लेने की जानकारी मोदी को दी और उन्हें आमंत्रित भी किया। मुलाकात के बाद जब रेड्डी से आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- अब हालात बदल गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा 250 सीटों तक सिमटती तो इसी शर्त पर समर्थन देते। हालांकि उन्होंने जोर दिया कि प्रधानमंत्री से अपनी मांग दोहराते रहेंगे।

जगनमोहन को रविवार सुबह ही पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया है। उन्होंने चुनाव के पहले ही ऐलान किया था कि उनकी पार्टी केंद्र में उसे ही समर्थन देगी जो आंध्र को विशेष दर्जा दिलाएगा।

रेड्डी ने कहा, ‘अगर भाजपा केवल 250 सीटों तक सिमटती, तब हमें केंद्र सरकार पर बहुत ज्यादा निर्भर नहीं रहना पड़ता। लेकिन, अब उन्हें हमारी जरूरत नहीं है। हम जो कर सकते थे, किया। हमने मोदी जी को अपने हालात से वाकिफ करा दिया है। अगर वे 250 सीटों तक सिमटते तब हालात दूसरे होते। तब हम उन्हें तभी समर्थन देते, जब वे आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के दस्तावेजों पर दस्तखत कर देते।‘

Advertisement

चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ मन में कुछ नहीं

रेड्डी ने कहा, ‘आज प्रधानमंत्री के साथ पहली मीटिंग थी। भगवान ने चाहा तो हम अगले 5 साल में 30, 40, 50 बार मिलेंगे। मैं उन्हें स्पेशल कैटेगरी के बारे में याद दिलाता रहूंगा। जब तक हम ऐसा करते रहेंगे, चीजें बदलेंगी।‘

उन्होंने कहा, ‘चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ मेरे मन में कुछ नहीं है। मैं आज वादा करता हूं कि हमारी सरकार क्रांतिकारी होगी। 6 महीने से 1 साल में ये सरकार देश के लिए उदाहरण बनेगी।‘

एनडीए सरकार को बाहर से समर्थन दे सकते हैं रेड्डी

जगन ने मोदी के साथ एनडीए सरकार को बाहर से या मुद्दों पर आधारित समर्थन देने पर चर्चा की। रेड्डी ने शाह से मुलाकात कर आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने में समर्थन भी मांगा। इस मौके पर वाईएसआर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वी विजय साई रेड्डी भी मौजूद थे।

वाईएसआर ने 22 लोकसभा सीटें जीतीं

वाईएसआर कांग्रेस ने जगनमोहन के नेतृत्व में राज्य की 25 में से 22 लोकसभा सीटें जीतीं। विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने 175 में से 151 सीटें हासिल कीं। एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रहे चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेदेपा को विधानसभा में इस बार सिर्फ 23 सीटें ही मिलीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: pm modi, special status to andhra pradesh, ysrc chief, jaganmohan reddy
OUTLOOK 26 May, 2019
Advertisement