Advertisement
03 March 2019

प. बंगाल: भाजपा की ‘विजय संकल्प' बाइक रैली रोके जाने पर बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

ANI

पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी की ‘विजय संकल्प’ बाइक रैली रोके जाने के कारण पश्चिम बंगाल में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच संघर्ष हो गया। पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया। बताया जा रहा है कि स्कूल बोर्ड परीक्षाएं जारी रहने के दौरान जन रैलियों पर प्रतिबंध के कारण रैलियों के लिए अनुमति नहीं होने के वजह से मोटरसाइकिल रैली रोकी गई। ‘विजय संकल्प’ रैली लोगों से संपर्क करने के लिए भाजपा के देशव्यापी चुनाव पूर्व संपर्क अभियान का हिस्सा है।

इन जगहों पर हुई झड़पें

बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच दुर्गापुर और पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल, मिदनापुर शहर और पश्चिम मिदनापुर के गोआलतोर और दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट में उस समय झड़पें हुई जब वे मोटरसाइकिल रैली निकाल रहे थे। पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए आसनसोल और गोआलतोर में लाठीचार्ज किया जिसमें दोनों तरफ के कुछ लोग घायल हो गए।

Advertisement

भाजपा के राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने दुर्गापुर में कहा कि पुलिस द्वारा उनके पार्टी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किए जाने के बाद भी रैलियां की जांएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: West Bengal, Police, BJP workers, Midnapore, vijay sankalp bike rally, lathicharge'
OUTLOOK 03 March, 2019
Advertisement