इस मुस्लिम लड़के से नाराज हुए ओवैसी, कहा- बीजेपी उसे गुजरात से दे टिकट
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजनीति तेज है। वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी इस बार मैदान में है। इस बीच एक मुस्लिम युवक से ओवैसी की नाराजगी भी सामने आई है। दरअसल, मोदी संग दिखे मुस्लिम युवक पर उन्होंने तंज कसा कि बीजेपी उसे गुजरात से एमपी का टिकट दे दे। उसे भी संसद पहुंचना चाहिए।
बता दें कि बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी के साथ एक मुस्लिम युवक की तस्वीर सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुई थी। ये तस्वीर अभी भी सुर्खियों में है। इसको लेकर विपक्ष भी पीएम मोदी और युवक पर हमलावार है। अब हर कोई ये जानना चाह रहा है कि आखिर ये युवक कौन है और पीएम मोदी की कान में उसने क्या कहा होगा। इस शख्स का नाम जुल्फिकार है। न्यूज चैनल इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान जुल्फिकार ने कहा है कि वो सिर्फ पीएम मोदी के साथ फोटो खिंचवाना चाह रहे थे। उन्होंने पीएम मोदी से कहा था, ''मैंने पीएम मोदी से कहा कि मैं आपके साथ तस्वीर खिंचवाना चाहता हूं।''
जुल्फिकार दक्षिण कोलकाता जिले में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख हैं। पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीर दिखाते हुए कहा, “हां, ये मैं ही हूं। मैं बीजेपी के साथ लंबे समय से जुड़ा हुआ हूं, लेकिन कभी यह कल्पना नहीं की थी कि पीएम से मुलाकात हो पाएगी। जब वो आए तो मैंने उन्हें सैल्यूट किया और उन्होंने भी सैल्यूट किया।“
जुल्फिकार और पीएम मोदी की इस तस्वीर को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने बीते दिनों बंगाल की एक रैली के दौरान पीएम मोदी के कान में कार्यकर्ता जुल्फिकार कुछ कहने के दृश्य पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था, उस व्यक्ति ने मोदी जी के कान में कहा होगा कि 'मोदी जी हम बांग्लादेशी नहीं हैं। हम कागज नहीं दिखाएंगे। जिस पर पलटवार करते हुए जुल्फिकार ने कहा, “मैं ये गर्व से कहता हूं कि मैं एक भारतीय हूं लेकिन ओवैसी जी ने मुझे इस जगह लाकर खड़ा कर दिया है कि मुझे अपना पहचान पत्र दिखाना पड़ रहा है। एक मुसलमान ही मुसलमान को नीचा दिखा रहा है।“
दरअसल, बंगाल का मुस्लिम वोट बैंक का समीकरण करीब 31 फीसदी है। इन वोटरों पर हर दल की नजर है। एक तरफ फिर से सत्ता में वापसी करने के लिए टीएमसी प्रमुख और सीएम ममता बनर्जी संघर्ष कर रही हैं। वहीं, बीजेपी लगातार नई बहस को जन्म दे दीदी और ओवैसी के किले में सेंध लगाने में जुटी हुई है। ओवैसी भी इस बार बंगाल चुनाव में अपनी किस्मत आजमां रहे हैं।