Advertisement
18 March 2015

क्या फिर शाह या मात

आउटलुक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े भाजपा के कई सांसद मौजूदा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ हैं। उनका कहना है कि इस बार चुनाव में अमित शाह की जगह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के किसी अति विश्वसनीय व्यक्ति को बैठाया जाना चाहिए। वरना पार्टी में एक ही व्यक्ति की पहुंच और पूछ बढ़ती जाएगी जो पार्टी के लिए ठीक नहीं होगा।

बताते हैं कि इस बात पर भी विचार चल रहा है कि अमित शाह को सम्मानजनक पद देकर अध्यक्ष पद से मुक्त किया जाए। कयास यह भी लगाया जा रहा है कि शाह को गुजरात का मुख्यमंत्री बना सकते हैं। क्योंकि  माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन से बहुत खुश नहीं हैं। सवाल है कि क्या अमित शाह को यह मंजूर होगा। चूंकि अभी तो भाजपा अध्यक्ष के पास देश भर की कमान है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारतीय जनता पार्टी, अमित शाह, आनंदी बेन, नरेंद्र मोदी, शाह, मात
OUTLOOK 18 March, 2015
Advertisement