अखिलेश ने कहा- अबकी बार बनी सपा सरकार तो 'चांद पर देंगे लोहिया आवास’
अखिलेश यादव ने गुरूवार को मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि इसका इंतजार जनता उसी तरह करेगी, जैसे हम खातों में 15 लाख रुपए आने का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल अखिलेश यादव अपनी पत्नी और सांसद डिंपल यादव के साथ एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे।
इस तरह जनता लोहिया आवास का इंतजार करेगी..
इस दौरान अखिलेश ने कहा,“हम तो लोगों से कहेंगे कि वे बैंक में ज्यादा से ज्यादा अकांउट खुलवा लें, क्योंकि जिसके जितने अकांउट होंगे, उतने में 15-15 लाख रुपए आएंगे। इस बार हमारे कुछ साथी कह रहे थे कि हमने काम ज्यादा कर दिया और लोगों को हजम नहीं हुआ। इस पर मैंने कहा कि अबकी बार समाजवादी सरकार बनेगी तो हम चंद्रमा पर लोहिया आवास देंगे। साथियों ने पूछा कि कैसे दोगे? हमने कहा कि जैसे हम लोग 15 लाख रुपए का इंतजार कर रहे हैं, इसी तरह जनता लोहिया आवास का इंतजार करेगी।"
अखिलेश ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार को 2019 में केंद्र के 5 और यूपी के 2 साल मिलाकर 7 साल का हिसाब देना पड़ेगा।