12 March 2016
ममता बनर्जी ने रखा कंट्रोल अपने हाथ में
चुनाव घोषित होने से पहले ही बनर्जी ने अपने खासमखास आईपीएस अधिकारी को पुलिस कंट्रोल रूप में ओएसडी बना दिया ताकि चुनाव आयोग की नजर न पड़े। ममता के इस दांव से कई अधिकारी भी अचंभित हैं कि अचानक अपने खास अधिकारी को ऐसी पोस्ट क्यों दे दी गई जिसकी महत्ता कम है। लेकिन बताया जा रहा है कि कंट्रोल रूप से ही पूरे चुनाव की निगरानी रखी जाएगी। इसी रणनीति के तहत ममता बनर्जी ने यह दांव खेला है।