01 March 2015
मोदी गए, आजम आए
आशा पांडेय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठï नेता आजम खान के बीच छत्तीस का आंकड़ा है यह बात अब बिल्कुल ही पक्की हो गई। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के पोते के तिलक समारोह में आजम तभी पहुंचे जब मोदी वहां से निकल गए। शाही तिलक समारोह में सियासत के कई दिग्गज मौजूद थे लेकिन आजम खान अपने वसूलों के एकदम पक्के निकले। नरेंद्र मोदी से नजर नहीं मिलाने का उन्होने वायदा कर रखा है। इसलिए दिग्गजों की मौजूदगी को नजरअंदाज कर आजम अपने ही अंदाज में समारोह में पहुंचे जब मोदी निकल गए। प्रधानमंत्री की मौजूदगी में आजम के न आने से एक बात तो तय हो गई कि हिन्दुत्व छवि के माने जाने वाले मोदी से अल्पसंख्यक जनाधार भी नाराज है जिसका नुकसान समाजवादी पार्टी को उठाना पड़ सकता है।