16 January 2016
असमंजस में हैं मंत्री
कैबिनेट स्तर के एक मंत्री जिनके पास कई विभाग है इसको लेकर ज्यादा चिंतित हैं। ञ्चयोंकि उनके बयानों से पार्टी की कई बार किरकिरी भी हुई और कई विभाग होने के कारण उन्हें ज्यादा चिंता भी है। इसलिए वह एक बड़े विभाग के चञ्चकर में बाकी विभागों पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसलिए बाकी विभागों में फाइलों का ढेर लग गया है। विभाग के सचिव भी असमंजस में हैं कि क्या करें जब तक मंत्री जी आएंगे नहीं तब तक ऐसे ही कामकाज होगा।