03 June 2016
केंद्र के दो मंत्रियों के बीच टकराव
सीबीएसई ने पहली बार कक्षा 10वीं और 12वीं की डिजिटल अंक सूची जारी करने की बात कही थी। 12वीं की अंक सूची डिजीलॉकर.जीओवी. इन पर उपलब्ध है लेकिन दसवीं की अंकसूची के लिए इसी वेबसाइट पर सूचना है कि डिजिटल अंकसूची यहां उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। इसके पीछे मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के बीच टकराव मुख्य वजह है। ईरानी के इस फैसले का असर सिर्फ छात्रों पर ही नहीं पड़ेगा बल्कि इसके कारण के डिजिटल इंडिया पहल को भी झटका लगेगा।