13 February 2016
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की मायूसी
इस साल जहां कई राज्यों में चुनाव होना है वहीं अगले साल देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होना है। लेकिन पार्टी अभी तक प्रदेश के लिए न तो कोई बड़ा चेहरा तलाश पाई है और न ही प्रभारी के रुप में मधूसूदन मिस्त्री का विकल्प। सूबे के कांग्रेसी नेताओं की मायूसी यह है कि पार्टी को अगर गठबंधन करके चुनाव लडऩा है तो इस रणनीति का भी खुलासा कर दे ताकि टिकट की उक्वमीद लगाए बैठे उक्वमीदवार चुपचाप बैठ जाए। असमंजस के कारण नेताओं ने सक्रियता भी कम कर दी है।