केंद्रीय मंत्री ने बताया मोदी और कांग्रेस नेता में मूंछ-पूंछ का अंतर
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का विवादास्पद बयान देकर सियासत तेज कर दी है। तोमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता की तुलना की। अपने बयान में केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता को उनका कद याद दिलाते-दिलाते वो अजीबो-गरीब उदाहरण दिए।
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी और कांग्रेस के नेता में बड़ा अंतर है। उन्होंने कहा कि ये अंतर इतना है, जितना अंतर मूछ के बाल और पूंछ के बाल में होता है।
Narendra Modi ji aur Congress ke neta mein jo antar hai wo itni doori ka hai, jitna antar mooch ke baal aur pooch ke baal mein hota hai: Union Minister Narendra Singh Tomar (30.12.17) pic.twitter.com/lLWRAxYd57
— ANI (@ANI) January 1, 2018
गौरतलब है कि पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे तोमर ने यह बयान 30 दिसंबर को दिया है।
यह बात तोमर ने शिवपुरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही, उन्होंने नरेंद्र मोदी को कांग्रेस नेताओं से बहुत बेहतर बताने का प्रयास किया है।