01 March 2015
एक और पारी खेलने के मूड में
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश में एक बार फिर मुक्चयमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। सिंह के करीबियों का दावा है कि जिस तरह से प्रदेश में भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड कायम किए हैं उसे देखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत निश्चित है। ऐसे में दिग्विजय सिंह ने सक्रियता दिखाते हुए अपने समर्थकों को सरकार का विरोध करने के लिए लगा दिया है। हाल केे दिनों में प्रदेश सरकार को घेरने में सबसे ज्यादा सक्रिय सिंह ही दिखे। बताया जा रहा है कि सिंह केंद्र में कांग्रेस की खराब स्थिति को देखते हुए राज्य में ही सक्रिय होकर कम से कम मुख्यमंत्री की कुर्सी पर एक बार फिर पहुंच जाएंगे।