13 February 2016
कैसे बनेंगे आदर्श ग्राम
जबकि प्रधानमंत्री ने जिस गांव को गोंद लिया उसका जिक्र वह करते रहते हैं। 543 सदस्यों वाली लोकसभा में भले ही विपक्ष इस योजना को महत्व नहीं दे रहा हो लेकिन सत्ता पक्ष और सहयोगी दलों के सांसदों की भी दिलचस्पी कम है। जानकारी के मुताबिक केवल 25 सांसद ही ऐसे हैं जो कि आदर्श गांव को लेकर गंभीर हैं बाकी जिन सांसदों ने आदर्श गांव गोंद लिया है वहां कुछ काम भी नहीं शुरू करा पाएं हैं। ऐसे में सवाल यह है कि कैसे बनेंगे आदर्श ग्राम।