08 April 2016
चित भी मेरी पट भी मेरी
लेकिन शुरू में जिस तरह खींचतान चली उसमें ऐसा आभास दिया गया जैसे महबूबा मुफ्ती की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भाजपा के राज्य प्रभारी राम माधव के बिना हुई है। सूत्रों द्वारा यह भी बताया गया कि इस गतिरोध को तोडऩे के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने खुद दखल देकर इस बैठक को अंजाम तक पहुंचाया था। इससे राम माधव नाराज भी बताए गए लेकिन इस पूरे प्रकरण में महबूबा मुफ्ती लाइन पर आ गईं और मामला सुलट गया। अब मंत्री पद बंटवारे में कमान वापस राम माधव के पास पहुंच गई। चित भी मेरी पट भी मेरी की तर्ज पर।