03 June 2016
ममता बनर्जी की 'हिल्सा डिप्लोमेसी’
ममता बनर्जी को बधाई के तौर पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने हिल्सा मछली को विशेष तौर पर भिजवाया था। ममता ने समारोह में भाग लेने आए मुख्य अतिथियों को इसी मछली का स्वाद चखाया और साथ बताया भी कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की ओर से विशेष तौर पर आई है। अब बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा मामला फरक्का और तीस्ता जलसंधि को लेकर है। भविष्य के सियासी समीकरण को देखकर ही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने हिल्सा मछली की डिप्लोमेसी दिखाई।