18 March 2015
सपा की राजनीति में खींचतान
आउटलुक
पहले से ही उत्तर प्रदेश के विवादास्पद दमदार मंत्री आजम खान नाराज नजर चल रहे थे, इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वैवाहिक समारोह में आना, उन्हें भीतर तक परेशान कर रहा है।
उनका मानना है कि इससे सपा का मुस्लिम आधार दरकेगा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए नए-पुराने नेतृत्व के बीच सामंजस्य बैठाना टेढ़ी खीर होता जा रहा है। वह नई टीम को ठीक से स्थापित नहीं कर पा रहे हैं। हर कोने पर पुराने सिपाही या उनके समर्थक काबिज हैं।