Advertisement
13 August 2015

यादव सिंह प्रकरण से झुक गए मुलायम

जितेंद्र गुप्ता

 लेकिन सत्र के आखिरी दिनों में अचानक सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस को निशाने पर ले लिया। इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुश होकर सपा प्रमुख की तारीफ भी की। लेकिन विश्वस्त सूत्रों की मानें तो सपा प्रमुख की तारीफ के पीछे की असली वजह है यादव सिंह। नोएडा अथॉरिटी में इंजीनियर यादव सिंह करोड़ों रूपये के घोटाले के आरोपी हैं। जिसकी जांच सीबीआई कर रही है। इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट से भी फटकार मिल चुकी है।

ऐसे में मुलायम केंद्र सरकार के खिलाफ किसी तरह का मोर्चा नहीं खोलना चाहते। सूत्रों की मानें तो सपा प्रमुख के अचानक बदलने के पीछे सीबीआई का डर है। ञ्चयोंकि आय से अधिक संपîिा का एक मामला अभी चल रहा है और दूसरे मामले का दांव कहीं उलटा न पड़ जाए इसलिए उन्होने कांग्रेस को नसीहत दे डाली। मुलायम ने संसद में जारी गतिरोध पर नाखुशी भी जताई। इससे साफ हो गया कि मुलायम सिंह अब कांग्रेस का साथ देने वाले नहीं हैं। वैसे मुलायम सिंह के पलटने का यह कोई पहला मामला नहीं है।

इससे पहले परमाणु करार को लेकर मुलायम वामदलों का साथ छोडक़र कांग्रेस के साथ खड़े हो गए। साल 2012 में राष्ट्रपति के चुनाव में तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी के प्रणब विरोधी रूख को देखते हुए पलट गए थे। इसी तरह 2002 के राष्ट्रपति के चुनाव में वामदलों से मशवरा किए बिना अचानक एपीजे अद्ब्रदुल कलाम का नाम प्रस्तावित कर दिया इससे वाम समर्थित लक्ष्मी सहगल की हार तय हो गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: यादव सिंह, मुलायम सिंह यादव, संसद, सपा, कांग्रेस, नरेंद्र मोदी, yadav singh, mulayam singh yadav, congress, sp, narendra modi, bjp
OUTLOOK 13 August, 2015
Advertisement