Advertisement
16 January 2016

उपेक्षा या नाराजगी

आशा पांडेय

 केंद्र में सत्ता संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा नेता इसके प्रति आलोचनात्मक रुख रखते थे। अब उनके कई मंत्री इसके पक्ष में बोलने लगे हैं। इसमें कांग्रेस से पाला बदल भाजपा में आए मंत्रियों की जमात ज्यादा है। वह केंद्र सरकार में अपनी उपेक्षा या नाराजगी को इस तरह से बाहर ला रहे हैं कि ये नीतिगत हस्तक्षेप के तौर पर दिखाई दे। इससे पहले केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने वित्त मंत्री को जिस तरह से पत्र लिखकर मनरेगा के मद में धन खत्म होने पर चिंता जताई थी, उससे लगता है कि मनरेगा को लेकर नए सिरे से केंद्र में विचार हो रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: केंद्रीय बजट, ग्रामीण भारत, सरकार, योजना
OUTLOOK 16 January, 2016
Advertisement