Advertisement
14 January 2018

नेतन्याहू से गले मिले मोदी, कांग्रेस ने उड़ाया मजाक

रविवार को छह दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने नेतन्याहू के गले लगाकर स्वागत किया। इजरायली पीएम ने भी मोदी के गर्मजोशी से शुक्रिया अदा किया।

इसे लेकर प्रमुख कांग्रेस पीएम मोदी का एक वीडियो ट्वीट किया है। ट्वीट में लिखा गया है कि इजरायली पीएम नेतन्याहू भारत पहुंचे हैं और उम्मीद हैं कि हमें मोदी जी के हग्स देखने को मिलेंगे।

इस वीडियो में मोदी की दुनिया भर के नेताओं से हुईं पुरानी मुलाकातों के फुटेज हैं।

Advertisement

कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए इस ट्वीट में कहा गया है कि अब मोदी की 'हगप्लोमैसी' का ज्यादा इंतजार नहीं हो रहा है।

 

इस वीडियो को लेकर भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, भारत के प्रमुख विपक्षी दल से ऐसे ट्वीट की उम्मीद नहीं थी। वह भी ऐसे समय पर जब सम्मानित विदेशी पीएम भारत पहुंचे ही हैं। कांग्रेस के अध्यक्ष प्यार से दिल जीतने की सिर्फ बातें करते हैं, जबकि असल में यह काम भारतीय पीएम कर रहे हैं। वह दुनिया को प्यार से जीत रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 14 January, 2018
Advertisement