31 March 2016
अफसर या नेता
उन्होंने चुनाव आयोग की कवायद को लेकर कहना शुरू कर दिया है कि किसके-किसके तबादले करोगे, सभी तो मेरे ही आदमी हैं। वे यूं ही ऐसा नहीं कर रही हैं। बंगाल के अधिकांश जिलों, खासकर दक्षिण बंगाल के जिलों में पुलिस और प्रशासन में दीदी के पसंद के ही अधिकारी और कर्मचारी हैं। उनका मुख्य काम तृणमूल कांग्रेस का संगठन संभालना रहा है। अब जबकि चुनाव के ऐन मौके पर तबादले हो रहे हैं, जिलों से तृणमूल के नेता और कार्यकर्ता कोलकाता में तृणमूल भवन संपर्क कर निर्देश मांग रहे हैं कि तबादले पर आए अफसर से क्या उसी तरह निर्देश लें, जैसे पहले वाले से लिया करते थे।