Advertisement
01 March 2015

सहम गए आईएएस अधिकारी

आशा पांडेय

बिहार कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उस समय सहम गए जब उनके केबिन में नरेंद्र मोदी की सरकार की खिचाई होंने लगी। खिचाई करने वाला कोई और नहीं बल्कि लोकसभा सांसद पप्पू यादव थे। दरअसल हुआ यह कि पप्पू इस अधिकारी से मिलने गए। शुरू में तो सरकार के कामकाज को लेकर बातचीत होती रही। अचानक पप्पू यादव ने मोबाइल पर एक वीडियो दिखाना शुरू किया। उसे देखते हुए अधिकारी महोदय को समझ में नहीं आया कि वह ञ्चया करें। दरअसल, उस वीडियो में मोदी सरकार की आलोचना के कुछ दृश्य थे। अधिकारी महोदïय इसलिए सहम गए कि आजकल प्रधानमंत्री कार्यालय अधिकारियों पर खासा नजर रखे हुए है। ऐसे में जिस सरकार में अफसर साहब काम कर रहे हैं उसकी आलोचना कैसे सुन सकते थे। अधिकारी की मुसीबत यह थी कि वह सांसद महोदय को मना भी नहीं कर सकते थे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पप्पू यादव, आई ए एस
OUTLOOK 01 March, 2015
Advertisement