Advertisement
12 June 2017

राबड़ी को अपने बेटों के लिए ‘सिनेमा-मॉल’ जाने वाली नहीं, ‘संस्कारी बहू’ चाहिए

FILE PHOTO

रविवार (11 जून) को लालू यादव के जन्मदिन पर यादव दंपती के आवास पर आयोजित समारोह में राबड़ी देवी ने कहा कि उन्हें “सिनेमा हॉल और मॉल जाने वाली” बहू नहीं चाहिए। उनके बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव बिहार की नीतीश कुमार सरकार में मंत्री हैं। तेजस्वी बिहार सरकार में उप-मुख्यमंत्री हैं और तेज प्रताप यादव स्वास्थ्य मंत्री।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक राबड़ी देवी ने कहा कि उन्हें अपने बेटों के लिए “अच्छे संस्कार वाली” बहू चाहिए। जन्मदिन समारोह में जब राबड़ी से उनके बेटों की शादी से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “सिनेमा हॉल और मॉल जाने वाली लड़की नहीं चाहिए। घर चलाने वाली, बड़े बुजुर्ग का आदर करने वाली, जैसे की हम हैं, वैसी लड़की चाहिए।”

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rabri Devi, daughter-in-law, 'cinema-mall, Sansakari Bahu, RJD, CM, LALU YADAV
OUTLOOK 12 June, 2017
Advertisement