10 March 2016
राजीव शुक्ला पर जांच की आंच
गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले शुक्ला के खिलाफ हो रही इस पड़ताल को से कांग्रेस और चितिंत हो गई है। अब तब राबर्ट बढेरा के विरूद्घ मामले को लेकर पार्टी नेतृत्व परेशान रहा है। राजीव शुञ्चला भाजपा के साथ पुराने संबंधों के कारण कांग्रेस व भाजपा के बीच समय-समय पर संदेशवाहक की भूमिका निभाते रहे हैं। नई जांच से अब उन पर ही र्तवार लटक गई है।