Advertisement
22 April 2016

सांसद के हाथ में आतिथ्य की थाली

आशा पांडेय

 मतलब पर्यटन विकास के लिए हर संसदीय क्षेत्र का एक पर्यटन बोर्ड बनाया जाए और क्षेत्र के सांसद को उसका प्रमुख बना दिया जाए। इसी बोर्ड के पास पर्यटन बजट के खर्च की जिम्मेदारी रहे। इस प्रस्ताव के लागू होने का सर्वाधिक लाभ भारतीय जनता पार्टी और गठबंधन के सहयोगी दलों के सांसदों को होगा। मतलब हर क्षेत्र के धार्मिक उपासना स्थलों के उद्धार-विस्तार का पुण्य भी उन्हें मिल जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, पर्यटन, संसद, सचिवालय, पर्यटन बोर्ड, भाजपा, सहयोगी दल
OUTLOOK 22 April, 2016
Advertisement