23 May 2016
आरटीआई का उपयोग कर राजीव प्रताप रूडी ने हटवाया मेट्रो का कार्यालय
लुटियन जोन में बने एक पार्क में दिल्ली मेट्रो का कार्यालय है जिसको लेकर केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने सूचना के अधिकार का उपयोग किया कि क्या यह कार्यालय नियमों के अनुसार है। लेकिन सूचना के अधिकार के तहत जो जानकारी मिली उसमें बताया गया कि बिना स्वीकृत के ही यह कार्यालय खोला गया है। उसके बाद रूडी ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू को सूचना के अधिकार का हवाला देते हुए पत्र लिखा। इसके बाद अधिकारी हरकत में आए और जल्द ही कार्यालय हटा देने का आश्वासन मिल गया।