23 May 2016
पश्चिम बंगाल में माकपा ने क्यो तोड़ी परंपरा
मिश्र पार्टी की राज्य कमेटी में सचिव हैं और पार्टी की परंपरा के अनुसार कोई सचिव चुनाव नहीं लड़ सकता। लेकिन मिश्र की लोकप्रियता देखते हुए पार्टी ने परंपरा तोड़ी। मिश्र ने 200 सीटें जीतने का दावा किया और प्रदेश में सरकार बनाने की बात करने लगे। लेकिन इस दावे की हवा निकाल दी पार्टी के पूर्व सचिव विमान बोस ने। बोस ने यह टिप्पणी की कि अभी कटहल पका नहीं और मुंह पर तेल लगाए घूम रहे हैं। यानी सत्ता मिली नहीं लेकिन कुर्सी पर बैठने का ख्वाब देख रहे हैं।