Advertisement
03 January 2025

हरियाणा: नूंह में अवैध खनन का मामला, जांच के दौरान प्रवर्तन ब्यूरो की टीम पर हमला

Representative image

हरियाणा के नूंह जिले के घाटा शमशाबाद गांव में अवैध खनन गतिविधि के निरीक्षण के दौरान राज्य प्रवर्तन ब्यूरो के दो अधिकारियों पर संदिग्ध खनन माफिया ने कथित तौर पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अवैध खनन कार्य के लिए जब्त की गयी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जबरन छुड़ा लिया।

हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो के नूंह थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर सूरजमल की शिकायत के आधार पर फिरोजपुर झिरका थाने में भारतीय न्याय संहिता और अन्य कानूनों के प्रावधानों के तहत तीन नामजद आरोपियों और 22 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सूरजमल ने आरोप लगाया कि वह, सहायक उपनिरीक्षक राकेश और चालक रफीक एक कथित अवैध खनन कार्य का निरीक्षण करने के लिए फिरोजपुर झिरका-बीवान रोड पर जा रहे थे।

Advertisement

सूरजमल ने बताया कि जब वे घाटा शमशाबाद पुलिस नाके के करीब पहुंचे तो उन्होंने पत्थरों से लदे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वाहन नहीं रुके।

उन्होंने आरोप लगाया, "उन्होंने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जंगल की ओर मोड़ दिया... एक ट्रैक्टर चालक गांव में चला गया। मेरे आगे दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जा रही थीं और उनमें से एक का चालक ट्रॉली खाली करके भाग गया। इसके बाद मैंने मदद के लिए फिरोजपुर झिरका थाने के प्रभारी को फोन किया। कुछ ही देर में 20-25 लोग आए तथा हम पर पथराव करने लगे।"

इंस्पेक्टर ने बताया कि पथराव में वह और उनके साथी घायल हो गए तथा वे बड़ी मुश्किल में वहां से बचकर निकल सके।

उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई व्यक्ति ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग गया।

शिकायत के अनुसार, कुछ देर बाद फिरोजपुर झिरका के थाना प्रभारी अपनी और खनन विभाग की टीम के साथ पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे।

शिकायत के आधार पर मुली, अरसद, ढोला तथा 22 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

फिरोजपुर झिरका के थाना प्रभारी अमन सिंह ने बताया, "हम आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Nuh violence, Enforcement bureau, Nuh illegal mining case, Attack om enforcement bureau
OUTLOOK 03 January, 2025
Advertisement