Advertisement
23 March 2021

देशमुख को कब तक बचा पाएंगे शरद पवार, लगातार खिलाफ आ रहे हैं सबूत

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख विपक्षी दलों के निशाने पर हैं। इस बीच बीते दिन एनसीपी प्रमुख शरद पवार द्वारा किए गए दावे पर भी बहस छिड़ गई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि फरवरी में लंबे समय तक अनिल देशमुख अस्पताल में थे। इस बीच मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुछ ऐसे कागज़ात सामने आए हैं, जिससे ये दिखता है कि इस अंतराल में अनिल देशमुख ने एक चार्टर्ड विमान में उड़ान भरी थी। इन विवरणों के सामने आने के बाद अनिल देशमुख ने सफाई भी दी है।

दरअसल, अनिल देशमुख को लेकर पैदा हुए विवाद के बीच चार्टर्ड विमान का एक दस्तावेज सामने आया है। ये 15 फरवरी, 2021 का है, जिसमें यात्रियों की सूची में अनिल देशमुख का भी नाम है। जो ये दिखाता है कि 15 फरवरी को अनिल देशमुख ने नागपुर से मुंबई तक चार्टर्ड फ्लाइट में यात्रा की थी।

विपक्षी दलों द्वारा लगातार उठाए जा रहे इस्तीफों के सवालों के बीच महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने एक और बयान जारी किया है। देशमुख ने बयान जारी करते हुए कहा कि बतौर गृह मंत्री कोरोना काल में वो पूरे राज्य का सफर कर रहे थे, क्योंकि जवानों का हौसला बढ़ाना था। देशमुख ने अपने बयान में कहा कि उन्हें इस बात से दुख पहुंचा है कि लोगों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्वारनटीन के वक्त वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठकों में हिस्सा ले रहे थे।

Advertisement

गौरतलब है कि परमबीर सिंह की चिट्ठी के बाद लगातार अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग हो रही है। इस बीच सोमवार को शरद पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने अनिल देशमुख का बचाव किया। पवार ने दावा किया कि जिस समय के आरोप लगाए जा रहे हैं, तब अनिल देशमुख अस्पताल में भर्ती थे। एनसीपी नेता ने दावा किया था कि अनिल देशमुख 5 से 15 फरवरी तक अस्पताल में भर्ती थे, उसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारनटीन किया था। हालांकि, पवार के इस दावे के फौरन बाद ही बीजेपी ने एक वीडियो जारी किया था। भाजपा ने अनिल देशमुख की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के वीडियो को रिट्वीट किया, जो कि 15 फरवरी को की गई थी. ऐसे में बीजेपी ने प्रश्न किया था कि शरद पवार दावा कर रहे हैं कि अनिल देशमुख अस्पताल में थे, लेकिन वो तो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।
इस पर देशमुख ने बीते दिन भी एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा कि वो 15 फरवरी तक अस्पताल में थे, जब वहां से बाहर निकले तो वहां कुछ पत्रकार उनसे सवाल पूछने लगे। मगर उन्होंने बीमारी के कारण कुर्सी पर बैठकर पत्रकारों से बातचीत की, उसी के बाद वो घर पर रवाना हुए और आइसोलेट हो गए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: महाराष्ट्र, एनसीपी, शरद पवार, अनिल देशमुख, परमबीर सिंह, Maharashtra, NCP, Sharad Pawar, Anil Deshmukh, Parambir Singh
OUTLOOK 23 March, 2021
Advertisement