Advertisement
28 July 2018

अजान के लिए लाउडस्पीकर की जरूरत क्यों, घर में पढ़ें नमाज- राज ठाकरे

file Photo

घरों से बाहर नमाज अदा करने पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मुस्लिमों को सड़क पर नहीं बल्कि घर पर ही नमाज अदा करनी चाहिए।

उन्होंने कहा 'अजान के लिए मुस्लिमों को लाउडस्पीकर की क्या जरूरत? ऐसा करके आप क्या दिखाने की कोशिश करते हैं? अगर आप नमाज अदा करना चाहते हैं तो इसे घर पर करिए। आप इसे सड़क पर क्यों अदा करते हैं?'

गुरु पुर्णिमा के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा। अगर सभी यह समझने लगे तो देश और राज्यों में किसी तरह का विरोधाभास पैदा नहीं होगा।

Advertisement

गौरतलब है कि एमएनएस के अध्यक्ष राज ठाकरे अपने बयानों और ऐक्शन को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। पिछले वर्ष मुंबई के विक्रोली इलाके में मराठी साइनबोर्ड न लगाने के मुद्दे को लेकर दुकानदारों के साथ हुई झड़प में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) के चार कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: I always, ask Muslims, that why do you, need loudspeakers, Azaan, Raj Thackeray
OUTLOOK 28 July, 2018
Advertisement