"मैं हैरान हूं, लोग ऐसी बात कैसे बोल देते हैं": चन्नी के 'यूपी-बिहार' वाले बयान पर भड़के नीतीश कुमार
पंजाब के रूपनगर के चुनावी रैली में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एक विवादास्पद बयान दिया। उनके द्वारा दिया गया "यूपी-बिहार वाले भैया" बयान पर सियासी घमासान छिड़ गया है। अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बयान पर भड़के नजर आ रहे हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि मैं हैरान हूं कि लोग ऐसी बात कैसे बोल देते हैं।
बिहार के लोगों को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी के विवादित बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "पंजाब में बिहार के लोगों की कितनी बड़ी भूमिका है, बिहार के लोगों ने कितनी सेवा की है। हमें तो आश्चर्य लगता है कि ऐसी बात लोग कैसे बोल देते हैं"
दरअसल, मुख्यमंत्री चन्नी एक रोड शो के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पंजाब की बहू बता रहे थे। रोड शो में बोलते हुए वो इतना उत्साहित हुए कि उन्होंने यहां तक कह डाला कि पंजाब, पंजाबियों का है इसलिए यूपी और बिहार के भईये को पंजाब में फटकने नहीं देना है।
ऐसा लगता है कि चन्नी ने आप के नेताओं को ध्यान में रखकर यह टिप्पणी की। लेकिन इस शब्द से सियासी पारा चढ़ गया है, क्योंकि उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के संदर्भ में ‘‘भैया’’ शब्द को आम तौर पर आपत्तिजनक माना जाता है।
आपको बता दे कि पंजाब में इस बार चौतरफा मुकाबला देखने को मिल रहा है। राज्य में 20 फरवरी को एक चरण में विधानसभा चुनाव होंगे और मतदान का नतीजा 10 मार्च को निकलेगा।