"विपक्षी दलों की सरकारें होतीं तो भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ जाती योजना": यूपी के मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा
डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में लोगों को गरीब कल्याण योजना का लाभ मिल रहा है। 2017 से 2022 के बीच प्रदेश में लोगों को 44 लाख आवास दिया गया। वहीं प्रदेश में 14 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। ये बातें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक प्रेसवार्ता में कही।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 के पहले सपा की सरकार में कुल 18 हजार आवास का आवंटन किया गया था, लेकिन जब सपा की सरकार हटी तो आवासों का निर्माण ही नहीं हो पाया था। जब हमारी सरकार आई तो पांच साल मे लोगों 44 लाख आवास उपलब्ध कराए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश में कुल 3 करोड़ लोगों को आवास की सुविधा मिली है।
उन्होंने कहा इस योजना में महिला सशक्तीकरण का ध्यान भी रखा गया। घरों के स्वामित्व प्रमाण पत्र महिलाओं के नाम से या संयुक्त नाम से दिए गए हैं। साथ ही लोगों को शौचालय, फ्री बिजली कनेक्शन, फ्री गैस कनेक्शन दिया जा रहा है और पानी की पाइप लाइन लोगों के घरों तक पहुंचाई जा रही है।
डिप्टी सीएम ने अपने बचपन को याद करते हुए कहा कि जब रात में पानी पानी बरसता और छत से पानी टपकता था तो बांस की सीढ़ी लगाकर बिना छाते के खाद की बोरी से सिर ढंककर जाना पड़ता था। प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस कष्ट से देश के 3 करोड़ लोगों को मुक्ति दिलाई, जो बहुत बड़ी बात है।
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने कहा था कि जब एक रुपया केंद्र से चलता है तो लोगों के पास 15 पैसा ही पहुंचता है। अगर सपा, कांग्रेस और बसपा की सरकार में आवास योजना आई होती तो वह भी भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ जाती।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लोगों के पास रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था। इसको ध्यान में रखते हुए मुफ्त राशन का वितरण शुरू किया गया। इसके माध्यम से पूरे देश में 244 लाख मिट्रिक टन खाद्यान राज्यों को आवंटित किया गया है, जिसे लोगों को बांटा जा रहा है। पूरे देश में 80 करोड़ लोगों को और उत्तर प्रदेश में 14 करोड़ से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में तो लोगों को राशन की डबल डोज मिल रही है। साथ ही तेल, दाल और नमक भी दिया जा रहा है। अंत्योदय कार्ड धारकों को एक किलो चीनी भी मुफ्त दी जा रही है। एक देश एक राशन कार्ड योजना के तहत पूरे देश में 10 फीसदी लोगों ने दूसरी जगह से राशन लिया है।
उन्होंने प्रयागराज में पांच लोगों की हत्या पर शोक प्रकट किया और परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।