हरियाणा में तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हार हुई: कांग्रेस
कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों को ‘अप्रत्याशित’ और ‘लोक भावना के खिलाफ’ करार देते हुए मंगलवार को कहा कि राज्य में ‘तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हार’ हुई है।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि मौजूदा हालात में हरियाणा के परिणाम को स्वीकार नहीं किया जा सकता। रमेश ने यह भी कहा कि हरियाणा का अध्याय अभी खत्म नहीं हुआ है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जगह-जगह से शिकायतें आई हैं और इनके बारे निर्वाचन आयोग को अवगत कराया जाएगा।
रमेश ने दावा किया , "हमसे जीत छीनी गई है... आज जो नतीजे आए हैं, वो जमीनी हकीकत के अनुसार नहीं हैं... यह परिणाम लोक भावना के खिलाफ है।"
कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने दावा किया कि हरियाणा में ‘तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हार’ हुई है।
उन्होंने कहा कि ये नतीजे अप्रत्याशित और जमीनी हकीकत से दूर हैं।
खेड़ा ने कहा कि जम्मू कश्मीर की जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया है।