Advertisement
24 January 2025

मानहानि मामले में संजय सिंह ने अदालत से कहा: गोवा के मुख्यमंत्री की पत्नी के खिलाफ नहीं बोलूंगा

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने शुक्रवार को गोवा की एक अदालत से कहा कि वह मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षणा सावंत द्वारा उनके खिलाफ दायर मानहानि मामले के सिलसिले में उनके (सुलक्षणा के) खिलाफ कोई बयान नहीं देंगे।

सुलक्षणा के वकील प्रह्लाद परांजपे ने बताया कि बिचोलिम अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान, प्रतिवादी ने याचिकाकर्ता द्वारा दायर निषेधाज्ञा अर्जी का जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा।

परांजपे ने बताया कि सिंह ने पिछली सुनवाई में 10 जनवरी को अदालत में याचिकाकर्ता के खिलाफ न बोलने के बारे में दिये गए बयान का उल्लेख किया।

राज्यसभा सदस्य सिंह के वकील सुरेल तिलवे ने कहा कि उनके मुवक्किल जवाब नहीं दाखिल कर सके क्योंकि वह (पांच फरवरी को होने जा रहे) दिल्ली विधानसभा चुनाव में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि जवाब अगली तारीख के दौरान दाखिल किया जाएगा।
Advertisement

परांजपे ने बताया कि अदालत ने मामले को सात फरवरी के लिए निर्धारित कर दिया।

सिंह ने दिल्ली में किये गए संवाददाता सम्मेलन में, सुलक्षणा सावंत पर गोवा में पैसों के बदले नौकरी देने के ‘‘घोटाले’’ में संलिप्त रहने का आरोप लगाया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री की पत्नी ने दिसंबर में आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Defamation case, Sanjay Singh defination case, Sanjay singh, Chief Minister Pramod Sawant, Sulakshana Sawant
OUTLOOK 24 January, 2025
Advertisement