Advertisement
07 December 2022

दिल्ली एमसीडी चुनाव के दिलचस्प नतीजे, जैन और सिसोदिया के विधानसभा के वार्डों में भाजपा ने मारी बाजी

ANI

दिल्ली एमसीडी चुनाव में दिलचस्प नतीजे देखने को मिल रहे हैं। भाजपा ने पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के चार वार्डों में से तीन और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के निर्वाचन क्षेत्र शकूर बस्ती के सभी तीनों वार्डों में जीत दर्ज की है।

 भाजपा ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया और जेल में बंद मंत्री जैन पर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनावों के लिए अविश्वसनीय राजनीतिक हमले किए थे।

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार की अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति की जांच का आदेश दिया था जिसके कारण सिसोदिया से जुड़े स्थानों पर सीबीआई का छापा पड़ा था। भाजपा ने कहा कि आप ने "किकबैक प्राप्त करने" के लिए उत्पाद शुल्क नीति का इस्तेमाल किया था।

Advertisement

पटपड़गंज वार्ड से भाजपा की रेणु चौधरी ने आप उम्मीदवार के खिलाफ 403 मतों से जीत दर्ज की जबकि विनोद नगर वार्ड से भगवा पार्टी के रविंदर सिंह नेगी ने आप के कुलदीप भंडारी को 2,311 मतों से हराया। मंडावली में बीजेपी की शशि चंदना ने आप की रीना तोमर को 186 वोटों से हराया।

भगवा पार्टी ने जैन के विधानसभा क्षेत्र में और भी बेहतर प्रदर्शन किया। सरस्वती विहार वार्ड से शिखा भारद्वाज ने आप की उर्मिला गुप्ता को 3,150 वोटों से हराया, वहीं पश्चिम विहार में विनीत वोहरा ने आप उम्मीदवार शालू दुग्गल को 2,044 वोटों से हराया। भगवा पार्टी के रानी बाग सीट से ज्योति अग्रवाल ने मिथलेश पाठक को 1,387 मतों से हराया।

प्रवर्तन निदेशालय के एक मामले में जेल में बंद जैन को बीजेपी के हमले का खामियाजा भुगतना पड़ा, खासतौर पर तब जब उनके कथित तौर पर मसाज कराने और अपने सेल में लोगों से मिलने के वीडियो सामने आए।

भाजपा ने दिल्ली के मंत्री पर जेल में विशेष उपचार प्राप्त करने का आरोप लगाया था और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनकी बर्खास्तगी की मांग की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: MCD, Election, BJP, Kejriwal, Modi, Delhi
OUTLOOK 07 December, 2022
Advertisement