Advertisement
15 February 2025

प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिका में स्वागत करना सम्मान की बात: तुलसी गबार्ड

अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (डीएनआई) तुलसी गबार्ड ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अमेरिका में स्वागत करना सम्मान की बात है और वह दोनों देशों के बीच मित्रता को मजबूत करने की दिशा में काम करने को लेकर तत्पर हैं।

गबार्ड ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अमेरिका में स्वागत करना सम्मान की बात है। मैं अमेरिका-भारत मैत्री को और मजबूत बनाने के लिए तत्पर हूं।’’

गबार्ड से मुलाकात के बाद मोदी ने उन्हें भारत-अमेरिका मित्रता की ‘‘प्रबल समर्थक’’ बताया।

मोदी ने बुधवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी। भारत-अमेरिका मित्रता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वह हमेशा से प्रबल समर्थक रही हैं।’’

Advertisement

चर्चा में आतंकवाद, साइबर सुरक्षा और उभरते खतरों से निपटने के लिए खुफिया सहयोग बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया।

सीनेट की ओर से गबार्ड की नियुक्ति की पुष्टि के बाद बुधवार को उन्हें ओवल ऑफिस में राष्ट्रीय खुफिया निदेशक पद की शपथ दिलाई गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Narendra Modi, Tulsi Gabbard, BJP, PM modi US visit, Donald trump
OUTLOOK 15 February, 2025
Advertisement