Advertisement
13 April 2022

जेएनयू हिंसा: छात्रसंघ ने जेएनयू की कुलपति शांतिश्री धूलिपदी पंडित से की मुलाकात, जांच की मांग

ANI

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कावेरी छात्रावास के मेस में ‘मांसाहारी’ भोजन परोसने को लेकर 10 अप्रैल को भड़की हिंसा थमने की नाम नहीं ले रही है। खबरों के मुताबिक, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के सदस्यों ने बुधवार को कुलपति शांतिश्री धूलिपदी पंडित से मुलाकात कर 10 अप्रैल को छात्रों के दो समूहों के बीच हुई झड़प की जांच उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित समिति से करवाने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को बताया कि मामले में प्रॉक्टर स्तरीय जांच शुरू की जाए। बता दें कि कावेरी छात्रावास के मेस में हुआ इस हिंसक झड़प में कम से कम 20 छात्र घायल हो गए थे।

बैठक के बाद, जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आइशी घोष ने कहा, "प्रतिनिधिमंडल ने खुल कर अपनी बात रखी और पूछा कि जब झड़प के दिन कावेरी छात्रावास में मांस विक्रेता को अनुमति नहीं दी गई तो प्रशासन ने कुछ क्यों नहीं किया।"

Advertisement

घोष ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने यह भी मांग की कि कुलपति को घायल छात्रों से मिलना चाहिए, जो उन्होंने अब तक नहीं किया है. उन्होंने कहा, ”हमें बताया गया है कि एक प्रॉक्टर स्तरीय जांच शुरू की जाएगी और यह उन सभी छात्रों के लिए खुली होगी, जो अपनी गवाही और साक्ष्य देना चाहते हैं।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: JNU Violence, JNU, Student Union, Ramnawami Violence, Vice Chancellor
OUTLOOK 13 April, 2022
Advertisement